सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल धमोरा (छतरपुर) के प्राचार्य सुरेंद्र सक्सेना की गोली मारकर हत्या करने पर शिक्षक बिरादरी नाराज है। शिक्षकों ने सुरक्षा की मांग उठाई है और प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि अब हम भी सुरक्षित नहीं हैं, शासन को ध्यान देना चाहिए। इसी कड़ी में मंगलवार को सागर शहर में शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला और दिवंगत प्राचार्य सक्सेना को शहीद का दर्जा देने सहित शिक्षकों को सुरक्षा देने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने जैसे डॉक्टरों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाया है, वैसा ही शिक्षकों के लिए भी बनाएं। क्योंकि शिक्षकों को कई नियमों से बांध दिया गया है। वे छात्रों को निरंकुश होने पर सजा नहीं दे सकते हैं। इसलिए छात्र मर्जी के मालिक हो गए हैं। इसका स्कूल के माहौल पर भी असर पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शंभूशरण तिवारी, संजय सेन, कृपाल ठाकुर, विवेक सोनी, अमित यादव, धनीराम रोहितास, कमल जैन, अमित चतुर्वेदी, देवेन्द्र ठाकुर, सुनील प्रजापति, संदीप जैन, राजकुमार प्रजापति, मनोज प्रजापति, राजेन्द्र राजपूत, हेमंत ठाकुर, ऊदल सिंह लोधी, सुशील श्रीवास्तव, रंजीत गौर, रामाधर तिवारी, राजकुमार आठिया, प्रभु आदिवासी, सूर्यकांत उपाध्याय, अशोक अहिरवार, शालिगराम तिवारी, भूपेंद्र राजपूत, देवेंद्र शर्मा, निलेश बलाही, शैलेंद्र जैन, देवेंद्र हजारी, अमित जैन, आशीष जैन, ओम नारायण पाडे़, शुभम यादव, माधुरी सिंह, निर्मला आठ्या, भारती शाक्य, डोली पटेल, सुषमा चढ़ार, शिवानी सोनी, दीपिका राजपूत सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।