छतरपुर में सोमवार देर रात दो बाइकों में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर घायल और 2 अन्य को मामूली चोटें आई है। थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं घायलों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक चालक दो की मौत, एक गंभीर महाराजपुर के गढ़ी मलहरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने सोमवार रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें 24 साल के अनिल राय निवासी कुसुमा और 50 साल के राजेश सिंह परिहार निवासी ग्राम महेवा की मौत हो गई। हादसे के समय मृतक बाइक चला रहे थे। घटना में तीन लोग घायल हुए। हमीरपुर जिले के ग्राम उमरी निवासी 18 साल के संदीप राजपूत की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जबकि कुसुमा निवासी 17 साल के बबलू राजपूत और 19 साल का छोटू पटवारी यादव को मामूली चोटें आईं। गलत साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर- घायल घायल बबलू ने बताया कि हम लोग एक बाइक पर 4 लोग बैठकर गढ़ी मलहरा से महाराजपुर के कुसुमा गांव वापस आ रहे थे। पेट्रोल पंप के पास अचानक सामने से आ रही बाइक ने गलत साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों बाइक चालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रशांत सेन के अनुसार मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों को भी वहीं भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी – डॉक्टर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि पांचों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। दो की मौत हो चुकी है। एक की हालत गंभीर है। दो लोगों को मामूली चोट आई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।