छत्तीसगढ़ के 10 IAS अफसरों का फेरबदल:CGMSC से हटाई गईं पद्मिनी भोई, रवि मित्तल CM सचिवालय में बने संयुक्त सचिव

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। कई अफसरों के विभाग बदले गए हैं। कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सीपीआर रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। उन्हें आयुक्त जनसंपर्क और सीईओ संवाद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के प्रबंध संचालक पद से आईएएस पद्मिनी भोई साहू को हटा दिया गया है। उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSC का नया एमडी नियुक्त किया गया है। वहीं पद्मिनी भोई को अब संचालक, कोष एवं लेखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रीना कंगाले को अतिरिक्त प्रभार आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य विभाग के साथ-साथ अब राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण आजीविका मिशन में बदलाव अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है। वहीं जयश्री जैन को इस मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। अविनाश चम्पावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देखिए आदेश…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *