छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए नियमों के तहत ऑटोनॉमस कॉलेज इस बार अपने स्तर पर एप्लिकेशन मंगा सकते हैं और मेरिट लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। इस निर्देश के बाद पहली दफा छत्तीसगढ़ कॉलेज ने रविवि से पहले ही अपनी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। आर्ट्स का कट ऑफ 79.8%, कॉमर्स का कट ऑफ 87% और साइंस का कटऑफ 86% रहा। इसके अलावा साइंस कॉलेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज ये दाे भी ऑटोनॉमस कॉलेज हैं। दोनों कॉलेजों मे एडमिशन के लिए एप्लिकेशन लिए जा रहे हैं। साइंस कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन 934 सीटों पर मेरिट लिस्ट 24 जून तक जारी भी कर देगा। कॉलेज को उपलब्ध सीटों के लिहाज से 6 गुना अधिक आवेदन मिले हैं। IGKV से एफिलिएटेड कॉलेज ऑफ फूड टेक्नोलॉजी और दाऊ श्री वासुेदव चंद्राकर कामधेनु विवि के तहत बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी के लिए भी पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। साइंस कॉलेज में 934 सीटों के लिए 5893 आवेदन शासकीय नागार्जुन पोस्ट ग्रेजुएट साइंस कॉलेज में इस साल 934 सीटों पर दाखिले के लिए 5893 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। यह जानकारी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. एस.के. जायसवाल ने दी। सीटें 12वीं की मेरिट के आधार पर तय की जाएंगी। सबसे ज्यादा आवेदन B.SC. बायो के लिए बीएससी फर्स्ट ईयर (बायोलॉजी) में 125 सीटों के लिए सबसे अधिक 2062 आवेदन आए हैं। वहीं बीएससी मैथ्स में 125 सीटों पर 1538 आवेदक हैं। बीसीए में 60 सीटों पर 570 और बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 50 सीटों पर 464 आवेदन आए हैं। 25 जून से सीट अलॉटमेंट किए जाएंगे प्रवेश प्रक्रिया के तहत कॉलेज प्रशासन 24 जून को पहली मेरिट सूची जारी करेगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आगे की प्रवेश सूची जारी की जाएगी। वहीं 25 जून से उच्च कॉलेजों के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी सीटों का निर्धारण ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर की मदद से किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। फूड टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेज ऑफ फूड टेक्नोलॉजी में बी.टेक फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। ये छत्तीसगढ़ का पहला शासकीय फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज है। कोर्स में कुल 36 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें 12वीं (बायोलॉजी, मैथ्स और एग्रीकल्चर) सब्जेक्ट के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं। बी.टेक में कुल 8 सेमेस्टर निर्धारित हैं, जिसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल और स्किल डवलपमेंट विषयों को प्रमुखता दी गई है। पहले बैच को ही मिला प्री-प्लेसमेंट ऑफर कॉलेज के पहले बैच (2024) के 50% विद्यार्थियों को अभी तक प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है। शेष विद्यार्थियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया जून 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। कॉलेज के विद्यार्थी दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, लुधियाना, आनंद, हिसार, बैंगलुरु, भुवनेश्वर जैसे देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों में उच्च अध्ययन के लिए चयनित हुए हैं। 25 जून तक सभी कॉलेजों को यूनिवर्सिटी में देने होंगे स्टूडेंट के एप्लिकेशन सरकारी और निजी कॉलेज, जो विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड हैं, उन्हें छात्रों की सूची तैयार कर 25 जून तक विश्वविद्यालय को सौंपने होंगे। इसके आधार पर 26 जून से मेरिट सूची जारी की जाएगी। यह नियम केवल रविवि (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय) ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए लागू किया गया है। विश्वविद्यालयों ने भी नए निर्देशों के अनुसार अपने स्तर पर प्रवेश शेड्यूल तैयार कर लिया है, ताकि समय पर कक्षाएं प्रारंभ की जा सकें।