छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ की सौगात देंगे केंद्रीय मंत्री:PM को विकास, गृहमंत्री को नक्सल एक्शन की रिपोर्ट दी सीएम ने; पीएम सहित पांच केंद्रीय मंत्री जल्द करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

दिल्ली प्रवास पर गए सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को वापस लौटे है। प्रदेश वापसी के दौरान मीडिया से सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात की जानकारी साझा की। सीएम साय ने बताया, कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश में चल रही योजनाओं और उससे हो रहे विकास की जानकारी दी है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नक्सल एक्शन की रिपोर्ट दी है। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी, मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया, और सीआर पाटिल से मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान प्रदेश के लिए विकास के लिए सीएम ने सौगात मांगी है। सीएम साय ने दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों को अमृत रजत महोत्सव का न्योता दिया है। साय सरकार प्रदेश के 25 साल पूरे होने परअमृत रजत महोत्सव का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 25 हफ्ते(15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक) चलेगा। पीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने सीएम को प्रदेश प्रवास में आने और कार्यक्रमों में शामिल होने का आश्वासन दिया है। नितिन गडकरी देंगे 7 हजार करोड़ की सौगत दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रदेश के लिए सड़को और ब्रिज निर्माण की मांग की। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ की सौगात देने का आश्वासन दिया है। आने वाले दिनों में इसके संबंध में जल्द घोषणा होगी। नवंबर में आयोजित होगा खेलो इंडिया ट्रायबल्स दिल्ली प्रवास में सीएम साय ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मांडविया ने बस्तर ओलंपित को खेलो इंडिया ट्रायबल्स का दर्जा दिया और प्रदेश में नवंबर माह में आयोजन कराने का आश्वसन दिया है। इस आयोजन में देश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे और देश के नक्शे में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *