छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग आज:10 नगर निगम, 49 नगर पालिका में डाले जाएंगे वोट; ये दस्तावेज होंगे मान्य

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जाएंगे। काउंटिंग 15 फरवरी को होगी। मतदान के लिए 15 से ज्यादा दस्तावेज मान्य किए गए हैं। इसमें वोटर आईडी के अलावा फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची और छात्र की पहचान पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM से हो रहे हैं। आपको बता दें कि, महापौर के नाम सफेद पट्‌टी और पार्षद उम्मीदवार के नाम गुलाबी पट्‌टी पर लिखे दिखेंगे। वोटिंग से पहले ही इनकी हो चुकी जीत नगर पंचायत बसना से अध्यक्ष पद के लिए डॉ. खुशबू अभिषेक अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। नगर निगम बिलासपुर- वार्ड क्रमांक 13 से रमेश पटेल, नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 18 से नरेन्द्र कुमार देवांगन नगर निगम दुर्ग- वार्ड क्रमांक 21 से विद्यावती सिंह रायगढ़ नगर निगम- वार्ड क्रमांक 18 से पूनम दिबेश सोलंकी और वार्ड क्रमांक 45 से नारायण पटेल पार्षद पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। इसके अलावा, मुंगेली जिले के नगर पालिका परिषद लोरमी के वार्ड क्रमांक 10 से धारनी पुरुषोत्तम राठौर, वार्ड क्रमांक 17 से भीखम शिवशंकर यादव, कोरबा जिला के नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 8 से आलोक परेडा, नगर पालिका परिषद कटघोरा वार्ड क्रमांक 13 शिवमती पटेल (नीतू), महासमुंद जिले के नगरपालिका परिषद सरायपाली के वार्ड क्रमांक 5 से रोहित प्रधान और वार्ड क्रमांक 13 से गंगाराम पटेल। नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेन्द्र सिंह (पिन्टू), वार्ड क्रमांक 13 से राकेश डड़सेना, मुंगेली जिले के नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 5 से मनोज कुमार पांडे और वार्ड क्रमांक 7 से मेला राम जायसवाल निर्विरोध चुने गए हैं। सक्ती जिला के नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 7 से जितेश शर्मा (अन्नपूर्णा), नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 7 से राधा देवी टंडन और वार्ड 15 से जयशंकर पटेल, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 से घनश्याम कहार, वार्ड क्रमांक 3 से मुकेश जायसवाल उर्फ लालू, वार्ड क्रमांक 8 से सौभाग्य शरण सिंह पार्षद चुने गए हैं, ये सभी भाजपा नेता हैं। राज्य बनने के बाद हुए चुनाव और नगर निगमों में अब तक के महापौर नोट: भिलाई-चरोदा, भिलाई, रिसाली और बीरगांव नगर निगम में चुनाव अलग समय पर होते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *