छत्तीसगढ़ में करंट से 2 भाई समेत 3 की मौत:बलौदाबाजार में 11KV लाइन की चपेट में आए, धमतरी में लाइनमैन बिजली से झुलस गया

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार और धमतरी में बुधवार को करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। बलौदाबाजार में 2 सगे भाई 11 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आ गए, जबकि धमतरी में लाइन मैन की करंट लगने से तड़प-तड़पकर जान गई। बलौदाबाजार में मरने वाले दोनों सगे भाइयों का नाम सोमनाथ पटेल (26) और तुकाराम पटेल (42) है। दोनों लवन थाना क्षेत्र के कसियारा गांव के रहने वाले थे। वहीं धमतरी में लाइन मैन पूरन साहू (35) की जान गई है। पहला मामला- करंट की चपेट में आए 2 सगे भाई पहला मामला बलौदाबाजार के कसियारा गांव है। जहां दोनों भाई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर का निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। दोनों पेशे से राज मिस्त्री थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमनाथ पटेल और तुकाराम पटेल के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर… दूसरा मामला- धमतरी में करंट से लाइन मैन की मौत दूसरा मामला बलौदाबाजार के मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम लुगे का है। बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन मैन पूरन साहू की जान गई है। ग्रामीणों ने मोहंदी सब स्टेशन का घेराव कर दिया। आरोप है कि खंभे पर चढ़े लाइन मैन के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। बिजली विभाग के अधिकारियों को इस मामले में जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ग्राम सरगी निवासी पूरन साहू पिछले 15 साल से मोहंदी सब स्टेशन में लाइनमैन का काम कर रहे थे। पूरन घर के मुखिया थे। उनके 3 बच्चे भी हैं। मामले की जांच करेगा बिजली विभाग बिजली विभाग का कहना है कि बिजली के खंभे को बदलने का काम किया जा रहा था क्योंकि वह टेढ़ा होकर टूट गया था, जिसमें से 5 तार निकाले जा चुके थे। एक तार बचा था। पांचवां तार खींचते समय अचानक करंट आ गया, जिससे लाइनमैन झुलस गया। बिजली के खंभे में तार खींचने की अनुमति भी दी गई थी। अब इस मामले की जांच कराई जाएगी, जांच के बाद ही पता चलेगा कि लाइन किसने चालू की। ……………………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… गर्लफ्रेंड से रात में मिलने गया…करंट से मौत:शिकारियों ने बिछाया था तार, 20 दिन बाद मिला कंकाल, साक्ष्य छिपाने पैरावट में जलाई थी लाश छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 20 दिनों से लापता युवक का कंकाल और जली हुई हड्डियां मिली है। शिकारियों के बिछाए गए करंट वाले तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी। आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने शव को पैरावट में जला दिया था। मामला बेलादुला चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *