छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीसरी मौत:कांकेर में लीवर की बीमारी से पीड़ित मरीज ने तोड़ा दम; कोविड वार्ड नहीं होने से उचित इलाज नहीं

छत्तीसगढ़ में कोविड से तीसरी मौत हुई है। कांकेर जिले में 48 वर्षीय मरीज ने 9 जुलाई की रात दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है, मरीज को पहले से लीवर की बिमारी थी, जिला अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड नहीं होने से स्थिति और खराब हो गई। जिले में साल 2025 में ये कोरोना से पहली मौत है, वहीं प्रदेश में तीसरी है। इससे पहले राजनांदगांव जिले में 1 हफ्ते के अंदर 2 कोविड पेशेंट ने दम तोड़ दिया था। प्रदेश में 24 मई को प्रदेश में पहला कोविड पेशेंट रायपुर में मिला था। कांकेर में कोविड से पहली मौत कोंडागांव जिले के फरसगांव के रहने वाला 48 वर्षीय मरीज को पहले लीवर की बीमारी के कारण कांकेर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 5 जुलाई को रायपुर रेफर किया गया। रायपुर के एक निजी अस्पताल में जांच के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आर्थिक कारणों से परिजन 7 जुलाई की रात 10 बजे मरीज को वापस कांकेर अस्पताल ले आए। अस्पताल में कोविड वार्ड नहीं होने के कारण उसे महिला वार्ड यूनिट-2 के वार्ड नंबर 6 में भर्ती किया गया। इलाज शुरू करने के पौन घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। कोविड प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार प्रशासन की टीम की उपस्थिति में फरसगांव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के संपर्क में आए परिजनों के भी जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। देश भर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है, लेकिन कांकेर जिले में अब तक कोविड वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है। कांकेर अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर देवेंद्र भोयर ने बताया मरीज रायपुर से लाया गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पूरे प्रोटोकाल का पालन करते उसका इलाज किया जा रहा था। उसे क्रॉनिकल लीवर डिसीज भी था। शव वाहन 4 घंटे में पहुंची कोरोना मरीज की मौत की घोषणा रात 11.45 बजे तक कर दी गई थी। इसके साथ ही परिजनों ने शव ले जाने मुक्तांजलि वाहन के डायल फ्री नंबर 1099 में कई बार काल किया। नंबर में काल नहीं लगा। जिसके बाद अस्पताल स्टाफ की मदद से मुक्तांजली वाहन के चालक के निजी नंबर पर काल किया गया। इसके बावजूद वह चार घंटे देर सुबह 3.30 बजे अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद सुबह 4 बजे शव फरसगांव के लिए रवाना किया गया। मरीज को सीधे ले गए वार्ड, सुबह किया सैनिटाइज रात में मरीज को कांकेर अस्पताल लाया गया तो उसके कोरोना पाजीटिव पाए जाने की जानकारी हो चुकी थी। एहतियात के तौर उसे कुछ दूर बाहर एम्बुलेंस में रखा गया। इसके बाद उसे सीधे तत्काल बनाए गए कोरोना वार्ड में ले जाया गया ताकि अन्य किसी को संक्रमण न हो। मरीज का शव रवाना करने के बाद उक्त वार्ड को सैनिटाइज किया गया। प्रदेश में यह तीसरी मौत छत्तीसगढ़ में इस साल कोविड संक्रमित मरीज की यह तीसरी मौत है। इसके पहले रायपुर के एक निजी अस्पताल में 86 साल के बुजुर्ग की कोविड से मौत हुई थी। मरीज राजनांदगांव जिले का रहने वाला था, उसे सांस लेने में तकलीफ थी। ……………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में कोरोना से 6 दिन में दूसरी मौत:हृदय रोग-सांस और ब्लड प्रेशर की भी बीमारी थी; राजनांदगांव के ही रहने वाले थे दोनों छत्तीसगढ़ में कोविड से 6 दिन में दूसरी मौत हो गई है। दोनों ही लोग राजनांदगांव जिले के रहने वाले थे। लखोनी निवासी 55 साल के व्यक्ति की शनिवार देर रात इलाज के दौरान जान चली गई। उन्हें पहले से हृदय रोग, सांस की तकलीफ और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियां थी। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *