छत्तीसगढ़ में दो सड़क हादसे, चार की मौत:बिलासपुर में डिवाइडर से टकराई कार,उछलकर बाहर गिरे युवक,एक की मौत, महासमुंद में तीन की गई जान

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। महासमुंद जिले के ग्राम शेर में बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं बिलासपुर-रायपुर रोड पर गुरु नानक ढाबा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। ये भीषण हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार 100 से 200 फीट हवा में गोल गोल घूमती रही। इसी दौरान गाड़ी के दरवाजे खुल गए और तीनों युवक बाहर गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और बाकी को इलाज के लिए भर्ती किया गया। संडे एंजॉय करने गए थे बिलासपुर दरअसल, यह रविवार की देर रात की है। जानकारी के अनुसार, पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चांदनी, तीनों चकरभाठा निवासी हैं और संडे एंजॉय करने के लिए बिलासपुर आए थे। देर रात पार्टी के बाद करीब 2 से 3 बजे के बीच वे अपनी इनोवा (CG 10 BK 2221) से चकरभाठा लौट रहे थे। गुरु नानक ढाबा के पास तेज रफ्तार में चल रही इनोवा अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी बेकाबू होकर 100 से 200 फीट तक हवा हवा में गोल गोल घूमती रही। इसी दौरान गाड़ी के दरवाजे खुल गए और तीनों युवक बाहर फेंके गए। जान गंवाने वाला युवक लोहे के एंगल से टकराया इसी दौरान कार में सवार जैकी गेही गाड़ी से बाहर गिरा और डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल से जा टकराया। उसके छाती, कंधे और सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आकाश चांदनी (चालक) और पंकज छाबड़ा भी सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में उन्हें भी चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी का कहर यहीं नहीं रुका गाड़ी से तीनों युवक बाहर गिर जाने के बाद भी इनोवा की रफ्तार नहीं थमी। बेकाबू कार आगे जाकर एक छोटा हाथी वाहन से टकराई, फिर 4-5 बार पलटी खाकर ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार से जा भिड़ी। इस टक्कर में अर्टिगा में बैठे ड्राइवर भी घायल हो गया। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इलाके में मचा हड़कंप हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद हालात को नियंत्रित करते हुए गाड़ियों को हटाया गया। महासमुंद में बाइक-ट्रैक्टर भिड़ंत में दो सगे भाई समेत तीन की मौत वहीं महासमुंद जिले के ग्राम शेर में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे के अनुसार, ग्राम शेर के वरूण नायक (22) और केवल नायक (19) अपने दोस्त तीरथ दीवान (19) के साथ बाइक से महासमुंद गए थे। रात करीब 9:30 बजे वापस लौटते समय महासमुंद-राजिम रोड पर उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। दुर्घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि जिले में पिछले 9 दिनों में विभिन्न सड़क हादसों में 13 लोगों की जान जा चुकी है। …………………………………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें 2 बाइक की टक्कर..प्रेग्नेंट महिला समेत 3 की मौत:इलाज के लिए भाभी को ले जा रहा था देवर; दूसरी बाइक पर नाबालिग थे सवार अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। रविवार शाम दो बाइकों में सीधी टक्कर हुई। इसमें देवर-भाभी और दूसरी बाइक में सवार एक नाबालिग की जान चली गई। वहीं एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *