राजधानी में अब बिल्डिंग की ऊंचाई को लेकर कोई लिमिट नहीं है। बिजनेस पार्क और अपार्टमेंट के लिए 20-22 ऊंची मंजिल तक बिल्डिंग बनाने की अनुमित दी जा रही है, लेकिन इतनी ऊंची बिल्डिंग में 10 फ्लोर के बाद वाले किसी भी फ्लोर में आग लग जाए तो बुझाने का सिस्टम नहीं है। फायर ब्रिगेड के पास केवल 10 मंजिल ऊंचाई तक तक आग बुझाने की क्षमता वाला हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है। यानी दमकल विभाग की गाड़ी का सिस्टम केवल 10 फ्लोर ऊंचाई तक ही आग बुझ़ाने पहुंच सकता है। हालांकि दमकल विभाग के प्रस्ताव के बाद 20-22 फ्लोर तक पहुंचने वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदी की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन छह माह से इसकी फाइल विभाग में ही अटकी है। केंद्र और राज्य शासन दमकल विभाग के प्रस्ताव के बाद 15वें वित्त आयोग से नए उपकरण और गाड़ियां खरीदने 44 करोड़ करीब 6 माह पहले राजस्व विभाग को दिए गए हैं। यानी बजट मिलने के बाद बाद भी आगजनी से निपटने के लिए जरूरी उपकरणों और आधुनिक गाड़ियों की खरीदी में तेजी नहीं दिखाई जा रही है। जबकि पूरे प्रदेश में हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने पर उसे कंट्रोल करने का सिस्टम नहीं है। पड़ताल में ये भी पता चला है कि राजधानी रायपुर में अफसर अब तक अत्याधुनिक फायर स्टेशन नहीं बना सके हैं। आर्डर पर बनती है फायर फाइटर गाड़ी राजस्व विभाग को आने साल में मार्च के पहले बजट से खरीदी करनी है। बजट खर्च होने पर ही केंद्र और राज्य शासन से दूसरी किस्त मिलेगी। बजट खर्च न होने की दशा में दूसरी किस्त अटक जाएगी। बजट की प्रक्रिया पूरी करने में केवल 9 माह बाकी रह गए हैं उसके बाद भी अब तक खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जबकि फायर फाइटर वाहन आर्डर के बाद बनाए जाते हैं। सामान्य वाहन को फायर फाइटर के तौर पर बदलने के लिए कई तरह की प्रक्रिया पूरी की जाती है। यानी अभी भी अगर 20-22 मंजिल ऊंचाई तक पहुंचने वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का आर्डर दिया गया तो भी 9 माह के भीतर तैयार होना मुश्किल है। ऐसे में बजट की दूसरी किस्त भी अटक जाएगी। अभी ये सुविधा है दमकल विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म: ये लगभग 10 मंजिल तक पहुंचता है। केमिकल पावडर: आग बुझाने में उपयोग होने वाला। एक गाड़ी में 75 किलो तक स्टोर की क्षमता। सीओ-2: ये हवा और पानी के साथ मिलकर झाग में बदलता है। केमिकल की आग बुझाने में उपयोग। दमकल वाहन: साढ़े 4 हजार लीटर की क्षमता वाले दमकल वाहन। इस साल खरीदी कर अत्याधुनिक बनाएंगे बजट मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया की जा रही है। हमारा प्रयास है कि इस साल दमकल विभाग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करेंगे।
-टंक राम वर्मा, राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन