झालावाड़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, निर्वाचन साक्षरता क्लब और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त देखरेख में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘हमारा मतदान का अधिकार और नैतिक मतदान का महत्व’ था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चारूलता तिवारी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का संचालन हर्षित शर्मा ने किया। स्कूली बच्चों और छात्राओं ने ली मानवाधिकार की जानकारी, देखें फोटोज… मुख्य वक्ता मनोज मीणा ने छात्राओं को मानवाधिकारों की मूल अवधारणा, लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों की भूमिका और नैतिक मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मताधिकार का सही और जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने का आह्वान किया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी धापू ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जागरूक मतदाता ही एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखते हैं। इस अवसर पर योगिता शर्मा, विनय यादव, डॉ. नेहा पालीवाल, खुशबू विजय, राजेंद्र और अभिषेक राठौड़ सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नागरिक जिम्मेदारी और मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है।


