छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज, प्रोफेसर गिरफ्तार:जबलपुर में असाइनमेंट के बहाने ले लिया था नंबर; एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

जबलपुर में एक छात्रा ने एक कॉलेज प्रोफेसर के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि प्रोफेसर कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। उसने असाइनमेंट के बहाने नंबर लिया था। इसके बाद मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। छात्रा के मुताबिक परेशान होकर सोमवार को उसने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मंगलवार दोपहर को कॉलेज पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रा उनके साथ खमिरया थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोपी प्रोफेसर का नाम अब्दुल करीम खान है। शिकायत के बाद से वह गायब था। देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही हैं। कॉलेज में शिकायत की तो भी कार्रवाई नहीं
छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (उम्र 63 वर्ष) ने असाइनमेंट मांगे थे। उसी दौरान उन्होंने मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद से लगातार मैसेज भेजना शुरू कर दिया। कुछ दिन तक तो इग्नोर किया, लेकिन जब प्रोफेसर ने अश्लील मैसेज भेजना शुरू किया तो कॉलेज में शिकायत की। लेकिन, वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान भी प्रोफेसर लगातार मैसेज भेजते रहे। 6 छात्राओं से इसी तरह की हरकत का आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत अध्यक्ष आंचल मिश्रा ने आरोप लगाया कि 6 छात्रों के साथ प्रोफेसर अब्दुल करीम खान ने इसी तरह की हरकत की है। वह 6 महीने से लगातार छात्राओं को परेशान कर रहे थे। एबीवीपी ने मांग की है कि प्रोफेसर को तुरंत ही कॉलेज से निलंबित किया जाए। प्रोफेसर काफी समय से कॉलेज में पदस्थ है। ऐसे में उनके पूरे कार्यकाल की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *