भास्कर न्यूज | छुईपाली प्राथमिक शाला मुंधा में बुधवार को कक्षा पांचवी की छात्रा माही श्रीवास के जन्मदिन पर उनके पिता जगत राम श्रीवास ने विद्यालय में आंशिक न्योता भोज का आयोजन कराया। बच्चों को केला, अंगूर, बिस्किट और खीर परोसा गया। प्रधान पाठक शीला बिस्वास ने माही को बधाई दे उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आपसी प्रेम, सौहार्द्र और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। इस मौके पर विद्यालय परिवार, शाला प्रबंधन समिति व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।