छात्रों को जहरीले जानवरों का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण, 150 बच्चों ने लिया ज्ञान

शाजापुर | शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पचोला बनहल में सोमवार को 150 छात्रों को जहरीले जानवरों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी दी गई। वासुका एक्सपर्ट टीम के प्रकाश परमार, आशीष बिठौरे और गोयरा विशेषज्ञों ने अजगर (10-12 फीट), कोबरा, गोयरा सहित अन्य जहरीले जीवों को दिखाकर उनके व्यवहार, पहचान और बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में संस्था प्रधान केआर परमार, शिक्षक मोहम्मद आरिफ खान, अब्दुल रफीक शाह, अतिथि शिक्षक रोहित सौराष्ट्रीय, पुष्पा सिंह, राहुल आर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता सौराष्ट्रीय सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। छात्रों ने प्रशिक्षण को रुचि के साथ देखा और वन्य जीवों से सुरक्षित रहने के उपाय सीखे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *