भास्कर न्यूज| लुधियाना दर्शन एकेडमी ने अपने स्कूल परिसर में ‘बाल कवि दरबार’ कार्यक्रम का आयोजन किया। जो विशेष रूप से छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित था। इस कार्यक्रम में लुधियाना के 13 प्रमुख स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी साहित्यिक प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्रों को 3 श्रेणियों में बांटा गया। श्रेणी 1 में यूकेजी से कक्षा 2 तक, श्रेणी 2 में कक्षा 3 से 5 तक, और श्रेणी 3 में कक्षा 6 से 8 तक। इन श्रेणियों में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। श्रेणी 1 में, बीसीएम स्कूल, फोकल पॉइंट की गुनीत कौर और ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल के गुरफतेह सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला। बीसीएम स्कूल, सेक्टर 32 के अव्यान बंसल और केवीएम स्कूल के निर्भव सिंह ने द्वितीय पुरस्कार, सतलुज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समरवीर सिंह और ननकाना पब्लिक स्कूल के अभिजोत सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला। श्रेणी 2 में, बीवीएम स्कूल, सेक्टर 39 की खुशी को पहला, ननकाना पब्लिक स्कूल की सुभनिमरत कौर को दूसरा, बीवीएम स्कूल, उधम सिंह नगर के कबीर कालरा को तीसरा और ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल की मंजोत कौर को चौथा और बीसीएम स्कूल, सेक्टर 32 की हमसिका पांचवें स्थान पर रहीं। श्रेणी 3 में, बीवीएम स्कूल, सेक्टर 39 की अर्शनीत कौर पहले, ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, खासी कलां की अवनीत कौर दूसरे, सतलुज पब्लिक स्कूल की गुरप्रीत कौर तीसरे और ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल पार्क की हरदीप कौर चौथे स्थान पर रहीं। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या राजदीप कौर औलख ने की। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी । साथ ही, उन्होंने छात्रों को अपनी साहित्यिक प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।