लुधियाना| आत्म पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आत्म नगर के स्टूडेंट्स ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब (एफएपी) पुरस्कार-2024 में सम्मान प्राप्त किया। सातवीं और आठवीं की मान्या, परनीत कौर, प्रीतपाल, नव्या, हेजल व तनवीर ने वैवाहिक लोक गीत श्रेणी के अंतर्गत 73 स्कूलों के स्टूडेंट्स में दूसरा स्थान और ग्यारहवीं की परनीत कौर ने चित्रकारी श्रेणी के अंतर्गत 118 स्कूलों के छात्रों में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर स्कूल की गरिमा को बढ़ाया। संगीत विभाग के अध्यापक अशोक कुमार और फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यापिका गीतिका को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ स्कूल को भी इन स्टूडेंट्स के बेस्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। स्कूल के अध्यक्ष संजीव हीरालाल जैन ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को बधाई दी। स्कूल के अकादमिक निर्देशक प्रोफेसर डॉ. बी. डी. बुद्धिराजा ने भी इन सर्वोत्तम उपलब्धियां के लिए स्टूडेंट्स और टीचर्स की सराहना की। प्रिंसिपल बंदना सेठी ने भी इस अद्वितीय प्राप्ति की सराहना की।