भास्कर न्यूज |बिश्रामपुर मंगलवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल और जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह ने संयुक्त रूप से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में विकासखंड सूरजपुर अंतर्गत सभी हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक को संबोधित किया। इसमें उनके द्वारा अपार आईडी निर्माण, यू डाइस एंट्री, जाति निवास प्रमाण-पत्र बनाने, बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ब्लूप्रिंट छात्रों को उपलब्ध कराने व प्रत्येक शनिवार को एक कालखंड स्वच्छता संबंधी कार्य करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह देव, आशीष कुमार भट्टाचार्य, एबीईओ सुनील कुमार पोर्ते, बीआरसी मनोज कुमार मंडल व अन्य उपस्थित थे।


