छावनी परिषद अमृतसर ने प्रांगण में किया योग

अमृतसर| 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से देश-विदेश में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को योग के प्रति जागरूक किया गया। अमृतसर में भी कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से सिपेट इंस्टिट्यूट, सिडाना इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, गोल बाग, होटल अर्थ शामिल हैं। अमृतसर| ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने योग दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मोनिका अरोड़ा और प्रो. रघु कनौजिया द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए योग के असंख्य लाभों को बढ़ावा देना था। इस समारोह में योगाचार्य पवन भारद्वाज की उपस्थिति रही। अमृतसर| विश्व योग दिवस पर अमृतसर नगर-निगम और लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा वल्ला में निर्माणधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर प्रोजेक्ट में काम कर रहे अधिकारियों, इंजीनियरों और वर्करों के लिए 2 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर गिरिराज सिहं हांडा, मोनिका सब्बरवाल, परणी कुमार, शबरी भौमिक, रोहित मिश्रा आदि उपस्थित थे। अमृतसर| डीआर मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंडवाला, छेहर्टा के एनसीसी कैडेट्स की तरफ से फर्स्ट पंजाब बटालियन एनसीसी से ब्रिगेडियर केएस बावा और करनल पीडीएस बल की अध्यक्षता में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र पठानिया मौजूद थे। अमृतसर सिटी | श्री आरती शिव दुर्गा मंदिर ट्रस्ट करतार नगर छेहर्टा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आयोजन परम संत अद्वैत स्वरूप श्री आरती देवा महाराज जी की प्रेरणा से हुआ। योग गुरु श्री गोपाल कृष्ण जी ने साध संगत को योग अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में सागर, निशांत, दविंदर बिल्लू, सुमित शास्त्री जी, बीके शर्मा, गीता और सोनिया मौजूद रहे। अमृतसर | आज के आधुनिक और तेज रफ्तार जीवन में मानसिक तनाव, अस्वस्थ दिनचर्या और शारीरिक बीमारियां आम होती जा रही हैं। ऐसे समय में योग न केवल एक व्यायाम का माध्यम है, बल्कि यह एक ऐसा जीवन-दर्शन है जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। इन शब्दों का प्रगटावा भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग माता शंकुंतला देवी की अध्यक्षता में पतंजलि योग समिति द्वारा शहीद उधम सिंह हॉल में आयोजित योग कार्यक्रम में किया। अमृतसर| श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य प्रत्येक शरीर, मन और आत्मा पर योग के सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष बलबीर बजाज, नीतू शर्मा प्रधानाचार्या, श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डॉ. संजय महाजन और अध्यापकगण उपस्थित थे। अमृतसर | छावनी परिषद अमृतसर ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस छावनी परिषद स्कूल के प्रांगण में मनाया। इस अवसर अमृतसर छावनी क्षेत्र के नागरिकों, छावनी परिषद कार्यालय स्टाफ एवं डिस्पेंसरी स्टाफ ने योग अभ्यास करके अपना योगदान दिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छावनी परिषद अमृतसर के मुख्य अधिशासी अधिकारी किरण ना. सवंडकर और छावनी परिषद की नामित सदस्य अलका शर्मा व सभी स्टाफ उपस्थित रहे। अमृतसर | विश्व योग दिवस पर शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे अटारी बॉर्डर स्थित ज्वाइंट चेक पोस्ट पर 1100 लोगों ने योग आसन किए। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे बीएसएफ के आईजी डॉ. अतुल फुलजेले ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ और मन शांत रखता है। डॉ. फुलजेले योग आसन करने पहुंचे बीएसएफ जवानों, सेना अधिकारियों, छात्रों, सीमावर्ती गांवों के लोगांे से योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभ बताए। बीएसएफ ने सीमाओं के साथ-साथ नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा में अपनी भूमिका दोहराई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *