छुईखदान के डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी:आयुक्त सत्यनारायण राठौर के निरीक्षण के दौरान थे नदारद, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने शनिवार को छुईखदान विकासखंड के ग्राम साल्हेवारा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान साल्हेवारा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. बहादुर सिंह मार्को नदारद मिले। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की दवा आपूर्ति, मरीज रजिस्टर और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की भी जांच की। आयुक्त राठौर ने साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सक ने भवन की जर्जर हालत, चिकित्सकीय स्टाफ की कमी और मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई। निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य में तेजी लाने के निर्देश आयुक्त ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम छुईखदान और बीएमओ को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन 50 बिस्तरों वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया। आयुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाएं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अस्पताल परिसर की घेराबंदी सुनिश्चित करने और भवन के आसपास मौजूद अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के स्पष्ट निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे जनता से जुड़ी होती हैं और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं बीएमओ को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से संचालित हों और मरीजों को कोई असुविधा न हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *