छुट्टी पर घर आए हुए CRPF जवान का निधन:तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, बहरोड़ में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ

सीआरपीएफ में कार्यरत एएसआई अशोक कुमार यादव का बहरोड़ क्षेत्र के गांव नांगल खोडिया में बीमारी के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार देर शाम सैनिक सम्मान के साथ किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। छुट्टी पर घर आए हुए थे एएसआई अशोक कुमार यादव एक महीने की छुट्टी पर घर आए हुए थे। रविवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर वो टॉयलेट के लिए उठे और चक्कर आकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल बहरोड़ के निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया अशोक कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। वो चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने वर्ष 1997 में सीआरपीएफ में कांस्टेबल के रूप में सेवा शुरू की थी और अपनी मेहनत से एएसआई के पद तक पहुंचे। उनके सबसे छोटे भाई भी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। बीमार थे एएसआई अशोक कुमार भतीजे दीपक कुमार यादव ने बताया- अशोक कुमार कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहे थे। दो दिन पहले ही उन्होंने नीमराना में गेस्ट्रोलॉजी डॉक्टर से इलाज शुरू कराया था। हालांकि, हाल के दिनों में उनकी स्थिति सामान्य थी और निधन से कुछ घंटे पहले तक वो परिवार के साथ सामान्य बातचीत कर रहे थे। गांव के लोगों ने बताया कि वो अपने मिलनसार स्वभाव और देशभक्ति के लिए जाने जाते थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *