छुट्टी पर जयपुर आए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार:बिल पास करने के लिए 50 हजार रुपए मांगे, घर और ऑफिस की तलाशी ले रही ACB

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने सिरोही के एक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को गुरुवार दोपहर अरेस्ट किया है। सिरोही से जयपुर आकर रिश्वत के 50 हजार रुपए लेते एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी टीम उसके घर और ऑफिस की तलाशी ले रही है। एडि.एसपी (एसीबी) संदीप सारस्वत ने बताया- जयपुर एसीबी टीम ने सिरोही के भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को अरेस्ट किया है। वह कॉलेज से छुट्टी लेकर जयपुर अपने घर आया हुआ था। एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी कि वह भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल मेस का ठेकेदार है। बिल पास करने और कॉन्टैक्ट को रिन्यू करने की एवज में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं। जयपुर एसीबी टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल श्रवण मीना के रिश्वत में 50 हजार रुपए मांगने का पता चला। एसीबी टीम की ओर से ट्रेप का चक्रव्यूह रचा गया। रिश्वत के 50 हजार रुपए देकर परिवादी को कॉलेज प्रिंसिपल से कॉन्टैक्ट करवाया गया। घूस की रकम देने के लिए प्रिंसिपल की ओर से परिवादी को राजापार्क बुलाया। एसीबी टीम की घेराबंदी के दौरान घूस के 50 हजार रुपए लेते कॉलेज प्रिंसिपल श्रवण मीना को धर-दबोचा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *