महासमुंद| बसना पुलिस ने 29 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जर्रा व छोटेपटनी से अवैध महुआ शराब जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोड किनारे ग्राम जर्रा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री के लिए देशी महुआ शराब रखा है। सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान रोड किनारे ग्राम जर्रा पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति रोड़ किनारे खड़े मिला, जो अपने पास एक सफेद कलर का थैला रखा था। जिसका नाम महेत्तर लाल कोसरिया पिता दशरथ कोसरिया, उम्र 35 साल, तुलसीडीपा थाना सांकरा का रहने वाला बताया गया है। जिसके कब्जे से 4 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब रखे मिला, जिसे बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया गया।