रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकौनी जंगल में एक 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताते हुए बिरसिंहपुर सेमरिया मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटाया। मंगलवार सुबह घटना की खबर लगते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंच गए। उन्होंने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई। करीब साढ़े 8 बजे आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने युवक का शव उठाकर मुख्य मार्ग पर रख दिया और आवागमन ठप कर दिया। प्रदर्शनकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (SP) को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारी पुलिस बल तैनात, एक संदेही पकड़ाया
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया और एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद अधिकारियों की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और 10 बजे के आसपास जाम खोला गया। एसडीओपी बोले- मामला संदिग्ध, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
एसडीओपी सिरमौर अनुभाग उमेश प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।


