जंडियाला गुरु में अज्ञात हमलावरों की ओर से की गई फायरिंग में घायल हुई 22 वर्षीय लड़की कोमलप्रीत कौर हाल जानने के लिए आज कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ. अमृतसर सिविल अस्पताल पहुंचे। घटना के दौरान कोमलप्रीत, जो एक दुकान में काम करती है, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से लड़की की हालत की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उसके इलाज में कोई कमी न आने दी जाए। ईटीओ ने कहा कि इस वारदात में शामिल दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।