अमृतसर| थाना राजासांसी पुलिस ने ट्रैक्टर का रास्ता रोककर तेजधार हथियार से हमला कर जख्मी करने के आरोप में अज्ञात युवकों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरसाहिब सिंह निवासी रख ओठियां ने बताया कि अपने जीजा सखजिंदर सिंह से ट्रैक्टर मांगकर लेकर आया था। 31 जुलाई की शाम साढ़े 4 बजे ट्रैक्टर पर सवार होकर वह और साथ में लवप्रीत सिंह गांव ओठियां मेले पर जा रहे थे कि पीछे से एक गाड़ी आई और उसके ट्रैक्टर के आगे लगाकर रास्ता रोका। गाड़ी में से 7/8 अज्ञात युवक हथियार के साथ निकले और हमला कर जख्मी कर दिया। वह हमलावरों को नहीं जानता है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।