जगराओं की छात्रा का नेशनल वुशु गेम में चयन:दिल्ली में हो रही नेशनल चैंपियनशिप, पहले भी जीत चुकी गोल्ड मेडल

पंजाब में जगराओं के डीएवी स्कूल के दो छात्र गुनवीन कौर और हरकरनजोत सिंह एसजीएफआई की वुशु नेशनल गेम्स के लिए दिल्ली रवाना हो गए है। इससे पहले पंजाब स्तरीय स्कूल मुकाबलों में दोनों छात्रों नें पंजाब में पहला स्थान हासिल किया था जिसके बाद सें ही दोनो का चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ था। पुरानी सब्जी मंडी रोड जगराओं निवासी ​​​​​​​गुनवीन कौर के पिता गुरप्रीत सिंहं, माता मनप्रीत कौर ने बताया कि अंडर-19 कैटेगिरी में 65 प्लस वर्गभार में खेलने वाली गुनवीन कौर का मैच बुधवार की शाम दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में था, जिसके लिए गुनवीन कौर ने पूरी तैयारी कर ली थी, परंतु ऐन मौके पर लड़कियों के मुकाबले रद्द कर दिए गए। यह मुकाबले आज होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुनवीन कौर सेमीनफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करेगी और गोल्ड मैडल हासिल करके पंजाब और जिला लुधियाना का नाम रोशन करेगी। पहले भी गोल्ड मेडल जीत चुकी गुरवीन कौर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल वेद व्रत प्लाहा ने बताया कि गुनवीन कौर पहले भी दो बार राष्ट्र स्तरीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। जिसके चलते वह अब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की और से आयोजित 68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग ले रही है। दोनों ही खिलाड़ी गुनवीन कौर और हरकरनजोत सिंह के दिल्ली रवाना होने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल वेद व्रत प्लाहा नें दोनों का सम्मान किया। इस दौरान डीएवी स्कूल के डीपीई हरदीप सिंह बिंजल, डीपीई सुरिंदर पाल हैप्पी विज, डीपीई जगदीप सिंह सिंधवा व अन्य स्कूल आध्यापक मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *