लुधियाना जिले के जगराओं के गांव अखाड़ा में एक बायो गैस फैक्ट्री से लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया है। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्टील के बर्तन व अन्य सामान ले उड़े शिकायतकर्ता गांव भम्मीपुरा के करमजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा गांव अखाड़ा में बायो गैस फैक्ट्री का निर्माण करवा रहा है। फैक्ट्री निर्माण को लेकर खरीद कर रखा समान चोर चुरा कर ले गए। चोरी हुए सामान में सरिया, लोहे की चादरें, फ्लड लाइट, स्टील कुर्सियां, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर इंटरनेट रूटर, जनरेटर और 10एचपी इंजन शामिल हैं। इसके अलावा स्टील के बर्तन और पंखे व अन्य समान भी चोरी हुआ हैं। लोगों का फैक्ट्री को लेकर विरोध थाना सदर की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर फिलहाल अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। बता दे कि यह फैक्ट्री विवादों से घिरी हुई है। पिछले डेढ़ साल से गांव के लोग फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं। जहां गांव निवासियों का साफ कह रखा है वह इस मौत की फैक्ट्री को गांव अखाड़ा में लगने नही देंगे। जिसको लेकर गांव के लोग लगातार फैक्ट्री के विरोध में धरने पर बैठे है। इसको लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन स्थल पर बने शेड को तोड़ दिया था। फिर भी ग्रामीणों ने धरना जारी रखा। इस विवाद की आज सुनवाई हाईकोर्ट में है।