जगराओं में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से हादसा, गोदाम भी चपेट में आया, सामान जलकर राख

लुधियाना में जगराओं के मुल्लापुर में रविवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पेट्रोल पंप के पास स्थित गुरु नानक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने मालिक कमलजीत को सूचना दी। शटर खोलते ही आग की लपटें भड़क उठीं। मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचीं। आग इतनी तेज थी कि दुकान के साथ पीछे बने गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखा ज्यादातर सामान प्लास्टिक का था। इस वजह से आग तेजी से फैली। दुकान और गोदाम का सामान जलकर राख दुकान के बीचोंबीच आग लगने के कारण पीछे रखा सामान नहीं निकाला जा सका। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान और गोदाम का अधिकतर सामान जल चुका था। स्थानीय लोगों के अनुसार इस हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *