लुधियाना जिले के जगराओं के मोहल्ला प्रताप नगर में रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पैसों के लेनदेन के मामले में लेनदार लगातार धमकी देते थे। व्यापारी धमकियों से परेशान चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई है। मृतक के भाई विकास शर्मा उर्फ सन्नी ने बताया कि उनके भाई का कुछ लोगों के साथ पैसों का लेन-देन चल रहा था। लेनदार उनके भाई को लगातार धमकियां दे रहे थे। कभी बाजार में नंगा करने की धमकी देते, तो कभी दुकान को ताला लगाने की। लेनदारों ने दुकान को ताला लगाया कुछ महीने पहले लेनदारों ने दुकान को ताला भी लगा दिया था। बाजार के लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से ताला खुलवाया था। लेकिन फिर से धमकियां शुरू हो गईं। इन धमकियों से परेशान होकर सोनू ने जहरीली दवाई पी ली। परिवार ने न्याय की मांग की पड़ोसी युवक उन्हें रायकोट रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था।