लुधियाना में जगराओं-मोगा-फिरोजपुर हाईवे पर शेरपुरा चौक के पुल पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी महिंद्रा पिकअप से जा टकराई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। कार के एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घायल ड्राइवर की पहचान रायकोट रोड जगराओं के रहने वाले हुसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना उस समय हुई जब पिकअप का पिछला टायर पंचर हो गया था। ड्राइवर पिकअप को पुल के किनारे खड़ा करके पंचर ठीक कराने गया था। इसी दौरान जगराओं से आ रही तेज रफ्तार कार पिकअप से टकरा गई। टक्कर से पिकअप हवा में उछल गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बोनट तक पिकअप में जा घुसी। इस टक्कर से पिकअप हवा में उछल गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार के एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। पिकअप ड्राइवर की बाल-बाल बची जान बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया। मामले की जांच जारी है। पिकअप चालक हादसे के समय पंचर ठीक करवाने गया होने के कारण बाल-बाल बच गया।