लुधियाना के जगराओं में जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। सिधवां बेट के नजदीक गांव की रहने वाली पीड़िता अपनी बहन के साथ नकोदर स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने गई थी। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, धार्मिक स्थल पर पीड़िता की मुलाकात आरोपी हैरी से हुई, जो अपने दोस्त के साथ वहां आया था। पीड़िता आरोपी को पहले से जानती थी। बस स्टैंड की तरफ जाते समय पीड़िता की बहन और आरोपी का दोस्त आगे निकल गए। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को जूस पिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। सुनसान जगह लेकर किया रेप पीड़िता के बेहोश होने के बाद आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया और रेप किया। जब पीड़िता को होश आया, तो वह गांव के नजदीक सतलुज दरिया के किनारे पड़ी हुई थी। पीड़िता ने तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस चौकी इंचार्ज गिद्दड़विंडी के प्रभारी सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हैरी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 64(1) 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।