जगराओं में नाबालिग स्टूडेंट से रेप, 9 माह की गर्भवती:भाई के दोस्त ने बनाया शिकार, बहाने से मिलने बुलाया घर

लुधियाना जिले के गांव दाखा में एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता के भाई का दोस्त है, जिसने कई महीनों तक स्टूडेंट के साथ रेप किया। मामला तब उजागर हुआ, जब पीड़िता 9 महीने की गर्भवती हो गई। पीड़िता 8वीं कक्षा की स्टूडेंट है। बहन से मिलने के बहाने बुलाया घर जानकारी के अनुसार आरोपी अहमद राजा पिछले 7-8 सालों से उनके घर आता-जाता था। पिछले साल मई-जून में आरोपी ने पीड़िता को अपनी बहन से मिलने के बहाने घर बुलाया। जब वह वहां पहुंची, तो घर में कोई नहीं था। इसी दौरान आरोपी ने उसे कमरे में ले जाकर जबरदस्ती रेप किया। पीड़िता ने बताया कि वह डर के मारे चुप रही और वहा से भाग कर अपने घर आई। जब भी अकेली होती, जबरदस्ती करता रेप इसके बाद आरोपी ने उसकी चुप्पी का फायदा उठाया और जब भी वह घर पर अकेली होती, उसके साथ जबरदस्ती रेप करता रहा। थाना दाखा की एसआई कमलदीप कौर के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी और धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *