जगराओं में प्रेमिका के मामा की हत्या:रॉड से हमला किया, घर जाकर धमकाया तो भड़का युवक

जगराओं में एक व्यक्ति की देर रात लोहे की रॉड मार हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुभाष गेट के नजदीक रहते संजीव शर्मा (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी रिशव जैन मेन बाजार की कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी देहात नवनीत सिंह बैंस ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष गेट के नजदीक अपनी मां के साथ मामा संजीव शर्मा के घर रह रही 24 वर्षीय युवती से रिशव जैन के प्रेम संबंध थे। इसी बात से परेशान होकर रिशव जैन को परिवार की और से काफी समय पहले बेदखल किया गया था। दो दिन पहले रिशव जैन की प्रेमिका अपनी मां के साथ उनके घर बेरिया मोहल्ला जाकर देर रात तक काफी हंगामा करके आई थी, जिससे खफा होकर रिशव ने बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे सीधे प्रेमिका के घर गया और वहां पर प्रेमिका को लेकर दी एक्टिवा, मोबाइल और अन्य सामान में तोड़फोड़ की। इस दौरान घर में मौजूद 24 वर्षीय प्रेमिका के मामा संजीव शर्मा के साथ भी रिशव की काफी कहासुनी हुई और उसने वही पर संजीव शर्मा को रात तक देख लेने जैसे धमकी दी। साथियों के साथ मिलकर हत्या की
मोगा रोड पर स्थित रैड वेव सिनेमा में पिछले कई सालों से कार्यरत संजीव शर्मा की तलाश में रिशव बुधवार की देर रात करीब पौने 9 बजे सिनेमा के गेट के अंदर सीसीटीवी में कैद हुआ। इस दौरान जैसे ही उसकी प्रेमिका का मामा संजीव सिनेमा से निकल कर अपने घर जाने लगा तो सिनेमा से कुछ ही दूरी पर रिशव ने अपने साथियों सहित संजीव पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसे वही पर उसे लहूलुहान छोड़ मौके से चला गया। रेड वेव के मालिक आशु बांसल के मुताबिक, संजीव ने वही सड़क पर दम तोड़ दिया। जिसे किसी राहगीर ने देखकर 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया और उसके बाद सरकारी एंबुलेंस उसका शव उठाकर सिविल अस्पताल मर्चुरी में ले गई। पुलिस की और से पहले तो इसे सड़क हादसा ही समझा जाता रहा पर जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो घटना का पता चला। एसएचओ सिटी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की और से फिलहाल केवल रिशव जैन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *