जगराओं में वीरवार सुबह दो बाइकों के टकराने से विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों का सिर फोड दिया। वह ट्यूशन से पढ़ कर घर लौट रहे थे। वहीं घायल होने के कारण वह पेपर देने नहीं पहुंच सके। गगनदीप ने बताया कि वह और उसका भाई दोनों कमल चौक के नजदीक प्राइवेट स्कूल में 10वीं और 11वीं कक्षा पढ़ते हैं। वीरवार को दोनों का ही पेपर था। लेकिन उसका भाई सुबह डिस्पोजल रोड पर अपने दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ कर आ रहा था। जैसे ही उसका भाई डिस्पोजल रोड पर शनि मंदिर के पास पहुंचा, तो उनके बाइक की ब्रेक जाम हो गई। जिससे उनकी बाइक दूसरे बाइक पर सवार बुजुर्ग व लड़की से टकरा गई। जिससे उसे मामूली चोट लग गई। वहीं दूसरे बाइक सवार बुजुर्ग व लड़की भी गिर पड़े। इसी दौरान उसने अपनी सहायता के अपने भाई को फोन कर बुलाया। डंडों से किया हमला गगनदीप ने कहा कि लड़की ने अपने भाई को बुला लिया। जिन्होंने आते ही उन पर डंडों से हमला कर दिया। पहले उसके भाई का सिर फोड़ दिया। जब वह उन्हें छुडवाने लगा तो उन्होंने उस पर हमला कर उसका भी सिर फोड़ दिया।