जगराओं में रिटायर इंस्पेक्टर के घर से चोरी:पत्नी के साथ गया बेटी की ससुराल, डेढ़ महीने कनाडा में रहा, सोने-चांदी और डॉलर चुराए

जगराओं में एफसीआई से रिटायर हुए इंस्पेक्टर के घर से चोरों ने सोने- चांदी के गहने समेत डॉलर भी चुरा लिए। इस वारदात का खुलासा दो दिनों बाद उस समय हुआ, जब इंस्पेक्टर पत्नी समेत अपनी बेटी के सुसराल से वापस घर लौटा। घर के ताले टूटे पड़े थे। कमरे में समान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद चोर की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसे पता चला कि उसके घर चोरी की वारदात गांव तख्तपुरा के रहने वाले युवक ने अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। आरोपी की पहचान हसनदीप सिंह निवासी गांव तख्तपुरा के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई धरमिंदर सिंह ने बताया कि रिटायर इंस्पेक्टर सोहन सिंह निवासी गांव काउंके कलां ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह एफसीआई से रिटायर होने के बाद परिवार समेत कनाडा जाकर रहने लगा था। वहां से करीब डेढ़ महीने पहले ही वह अपने गांव आया था। तकिये के नीचे छिपाई थी घर की चाबियां इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ बेटी के ससुराल उसे मिलने चला गया। वहां जाने से पहले घर को ताले लगाकर चाबियां वेहड़े में पड़े बैड के तकिये के नीचे छुपा दी थी। लेकिन जब वह दो दिनों बाद बेटी के सुसराल से वापस आया तो घर के ताले टूटे पड़े थे, कमरों में समान बिखरा पड़ा था। जब लॉकर चेक किया तो वह भी टूटा पड़ा था। उसमें रखे 100 कनाडाई डालर और 100 अमेरिका डालर गायब थे। इसके अलावा लकड़ी की पेटी में पड़े सोने-चांदी के गहने भी गायब थे। इस सबंधी जब उन्होंने अपने स्तर पर चोर की तलाश शुरू की तो उन्हें पता चला कि उन के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम गांव तख्तपुरा के रहने वाले आरोपी ने दिया है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस जल्द ही चोर को पकड़ कर चोरी का समान बरामद कर लेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *