लुधियाना के जगराओं नगर कौंसिल में पार्षदों की आपसी गुटबाजी ने शहर की व्यवस्था को प्रभावित किया है। आज शहर के हालात नर्क से बदतर बन चुके है। नगर सुधार सभा के अध्यक्ष अवतार सिंह और सचिव कंवलजीत खन्ना के अनुसार, आप पार्टी के विधायक के कारण नगर कौंसिल में गुटबाजी बढ़ी है। अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि शहर में कई बुनियादी समस्याएं हैं। बाबा मोहकमदीन की दरगाह, कमल चौक, कुक्कड चौक रानी झांसी चौक और पुरानी अनाज मंडी में बरसात के दौरान सड़कों पर पानी भर जाता है। बरसात के दौरान कौंसिल के नजदीक बनी दुकानों के अंदर पानी घुस जाता है। बाजारों में यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त है। रायकोट रोड की हालत खराब है। कूड़ा डंप से नगर कौंसिल को लाखों का नुकसान झांसी चौक, डॉ. हरि सिंह रोड, डिस्पोजल रोड और पुरानी अनाज मंडी में कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं। स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। पिछले चार वर्षों में कूड़ा डंप से नगर कौंसिल को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सफाई कर्मचारियों की कमी से स्थिति और बिगड़ी है। सड़कों और गलियों का निर्माण कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित है। रायकोट रोड पर पानी की पाइपें बिछाने के दौरान सड़क खोद दी गई। बारिश में लोगों को कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 6 जुलाई को बुलाई बैठक इन समस्याओं के समाधान के लिए नगर सुधार सभा ने 6 जुलाई को शाम 5 बजे कमेटी पार्क में बैठक बुलाई है। बैठक में शहर के निवासी, समाजसेवी संगठन, क्लब, ट्रेड यूनियन, दुकानदार संगठन, कॉलोनी सोसायटी, पेंशनर एसोसिएशन, मजदूर संगठन और स्वतंत्र पार्षद भाग लेंगे। इस बैठक में शहर की समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान की योजना बनाई जाएगी। विधायक गुट के पार्षदों ने दिया था धरना बता दें कि कूड़े की समस्या को लेकर विधायक गुट के पार्षदों ने कौंसिल के बाहर धरना लगाया था। धरने में प्रधान गुट भी शामिल हुआ था। इस दौरान दोनों गुट एक दूसरे को कोसते रहे। वहीं शहरवासी उलझन में फंस गए धरना किस ने किस के खिलाफ लगाया है। पार्षदों की ड्रामेबाजी के बाद जब कूड़े की समस्या का हल नही हुआ तो नगर सुधार कमेटी ने बैठक बुला कर पार्षदों को सबक सिखाने की ठान ली।