जगराओं में सड़क किनारे मिली लाश:पैर पर बंधी थी पट्‌टी, पुलिस बोली- ताजा चोट के निशान नहीं, पहचान नहीं

पंजाब के जगराओं की पुलिस में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिटी से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जानकारी देते हुए थाना सिटी के एसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के थाना सिटी से कुछ दूरी पर रायकोट रोड पर गांधी नगर के नजदीक सड़क किनारे एक व्यक्ति का गिरा पड़ा है, जिसके टॉग पर पट्टी आदि की हुई है। उन्होंने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान हो सके। 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि शव को 72 घंटों के लिए सरकारी अस्पताल में रखा जाएगा, ताकि मृतक की पहचान हो सके। अगर मृतक की पहचान नहीं हुई तो शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव का संस्कार करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी मृतक के शरीर पर ताजी चोट आदि के निशान नहीं थे, जिससे ऐसा लगता था कि व्यक्ति हार्ट अटैक या फिर सड़क पर सोने के कारण ठंड से मौत हो गई होगी। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *