भास्कर संवाददाता| भैरूंदा मुख्यमंत्री के निर्देश पर मप्र में चलने वाले 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। आगामी 26 दिसंबर तक प्रदेश में जन-कल्याण पर्व मनाया जाएगा, जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि-पूजन और मप्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जाएगा। विधायक रमाकांत भार्गव ने बताया कि 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाले जन-कल्याण अभियान के तहत युवा, नारी, किसान तथा गरीब वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए संचालित कई योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया जाएगा। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिए संचालित राजस्व महाअभियान-3 अब 26 जनवरी 2025 तक संचालित होगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जनता तक पहुंचेंगे राज्य सरकार के एक वर्ष के काम भार्गव ने बताया कि मप्र में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जाएगी। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों के आयोजन कर जनप्रतिनिधि जनता से रूबरू होंगे। इसके अलावा विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों में 11 से 18 दिसंबर तक शिविर आयोजित कर सरकार की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों का सर्वे कर किया जाएगा। सर्वे दल में प्रमुख रूप से पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, शाला के प्रधान पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा, बीट गार्ड, कोटवार, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित वीएलई व सीएससी को नियुक्त किया गया है।