जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने योजनाओं की समीक्षा की

भास्कर न्यूज|गुमला जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृज नन्दन प्रसाद ने जिले का परिभ्रमण किया। इस मौके पर उनकी अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण योजना, धरती आबा जन जागृत अभियान एवं आदि कर्म योग योजना से संबंधित एक विशेष समीक्षात्मक बैठक किया। संयुक्त सचिव ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत गुमला जिले में किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा लंबित कार्यों में गति लाकर इस योजना को और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में धरती आबा जन जागृत अभियान के तहत आयोजित शिविरों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अवगत कराया कि गुमला जिला पीएम किसान, आधार कार्ड, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई राष्ट्रीय योजनाओं में राज्य में अग्रणी स्थान पर है। पीएम जनधन योजना में जिला राज्य में द्वितीय स्थान पर है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि कैंप के उपरांत छूटे हुए लाभुकों को चिन्हित कर योजनाओं से जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है, जिस पर संयुक्त सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने आदि कर्म योग योजना के उद्देश्यों व कार्यप्रणाली की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 8 कर्मियों के नाम जिला मॉनिटरिंग टीम हेतु चयनित किए जाने हैं। जिनमें 5 विभागों (वन, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, आईसीडीएस, पेयजल एवं स्वच्छता) तथा कल्याण विभाग के 3 प्रतिनिधि शामिल हैं। इन नामों की स्वीकृति उपरांत भारत सरकार को भेजी जा रही है। इन कर्मियों को रांची में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तर्ज पर प्रखंड स्तर पर भी टीमें गठित की जाएंगी जो सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, कैपेसिटी बिल्डिंग एवं जन-जागरूकता का कार्य करेंगी। बैठक में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त गुमला, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य, कल्याण, वन, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, तथा आईसीडीएस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *