जनता ने जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने प्रतिबद्ध हैं

दामापुर| जनपद क्षेत्र क्रमांक 20 के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य चंद्रभान गायकवाड़ ने नवागांवगजरी, खरवार, नवापारा, पेड्रीकला, हथमुड़ी, केसली, केसलमरा, खरहट्टा, बोरतराखुर्द और छीतापार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले। जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही गांव के विकास पर चर्चा की। गांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। पुष्पहार पहनाकर, श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मान किया गया। गायकवाड़ ने कहा कि जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर जनपद क्षेत्र के सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *