भास्कर न्यूज | कांकेर साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 43 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर जनदर्शन में जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक शाला बयानार जो कि पहले संचालित हो रहा था, जो आज की स्थिति में बंद है अतः उक्त विद्यालय को पुनः संचालित कराने तथा गांव में मोबाइल टावर लगवाने आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रम हटाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने, शेड निर्माण की राशि दिलाने, हैंड खनन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने, सोलर पंप तथा शौचालय निर्माण कराने, प्रोत्साहन राशि दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने कहा। इस दौरान डीएफओ हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, एएस पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।