धमतरी| जनपद कार्यालय में शनिवार को 8 फीट लंबा सांप घुस गया। दोपहर 2.30 बजे इसकी सूचना रुद्री निवासी सर्पमित्र सूर्यकांत को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को हाथ से पकड़कर बाहर निकाला। सूर्यकांत ने बताया कि 8 फीट लंबा असोड़िया सांप है। वह जहरीला नहीं होता। सांप का रेस्क्यू कर साथ ले गए।