भास्कर न्यूज | महासमुंद जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन सम्पन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 25 के अंतर्गत जनपद पंचायत और धारा 32 के तहत जिपं के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया कराया जाएगा। जिसके निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन तथा प्रथम सम्मिलन आयोजित करने समय सारणी जारी किया गया है। इसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 27 फरवरी को जारी की जाएगी, इसी तिथि को ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी की जाएगी। जनपद पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन की तिथि और जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सद स्यों को जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 4 मार्च को निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के आयोजन की तिथि 7 मार्च को निर्धारित है। जिपं सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 27 फरवरी को जारी की जाएगी।