देशभर में तीसरी और चौथी लाइन का काम चल रहा है। ऐसे में रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग के नाम पर अचानक ट्रेनों को रद्द कर रहा है। रेलवे ने जनवरी से मार्च तक कुल 805 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें 227 एक्सप्रेस और मेल है तो वहीं 578 लोकल ट्रेनें शामिल हैं।
इसमें एक्सप्रेस और मेल से करीब 2 लाख 66 हजार तो वहीं लोकल ट्रेनों से 3 लाख 46 हजार 800 यात्रियों की यात्रा कैंसिल हुई है। इससे कुल 6 लाख 12 हजार 844 यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है। रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या को गंभीरता से लिया है। रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान सप्ताह या फिर 10 दिन पहले ट्रेनों को रद्द नहीं करेगा। रेलवे अब ट्रेनों नॉन इंटरलॉकिंग की प्लानिंग फाइनल होने के बाद ट्रेनों को रद्द करेगा, जिससे यात्री आसानी से अपनी टिकट रद्द कर दूसरी ट्रेन में टिकट कर अपनी यात्रा कर सकेंगे। शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने रायपुर से दुर्ग तक यात्री सुरक्षा और सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नॉन इंटर लॉकिंग के दौरान ट्रेनों को रद्द करने को लेकर प्लानिंग चल रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पटरियों का किया निरीक्षण: शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे दुर्ग स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत हुई। उन्होंने दुर्ग कोचिंग डिपो, मेकेनाइज्ड लांड्री, रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रि-डेवलपमेंट किए जा रहे कार्यों, चौथी लाइन, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, लॉबी, पटरियों में कर्व, माइनर ब्रिज, ट्रेनों में उपयोग होने वाले चादर-कंबल कि साफ-सफाई का निरीक्षण कर यात्रियों को साफ-सुथरा कंबल चादर देने का निर्देश दिया है।
एलएचबी कोच से बढ़ जाएगी ट्रेनों की स्पीड़
बिलासपुर से नागपुर से नागपुर तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो गया है। रसमड़ा से राजनांदगांव के बीच महज 11 किमी तक तीसरी लाइन का काम चल रहा है। चौथी लाइन की मंजूरी मिल गई है। रेलवे ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। रेलवे दावा है कि बिलासपुर से नागपुर तक एक्सप्रेस ट्रेनें 130 की स्पीड़ से चल रही है। लेकिन वर्तमान में एवरेज स्पीड़ 80 से 85 के बीच ही है। रेलवे के महाप्रबंधक का कहना है कि जैसे-जैसे गाड़ियों में एलएचबी कोच लग रहा है वैसे-वैसे गाड़ियों की स्पीड़ 130 किमी तक हो रही है।
तेलघानी नाका से प्लेटफार्म 7 तक अंडरपास बनाने की मांग
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महाप्रबंधक से 11 सूत्रीय मांग की है। इसमें तेलघानी नाका से प्लेटफार्म नंबर 7 तक अंडरपास निर्माण, प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर पार्किंग व्यवस्था में सुधार, खमतराई रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज का निर्माण, रायपुर रेलवे स्टेशन में दो लिफ्टों का कार्य कई महीनों से अधूरा, प्रेरणा एक्सप्रेस और कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस को सप्ताह में 5 दिन चलाया जाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सरोना रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, सारनाथ, अमरकंटक एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों का स्टॉपेज सरोना रेलवे स्टेशन में किये जाने और रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण खाली कराए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।