जन कल्याण संगठन का ‘भ्रूण हत्या समाज के लिए घातक’ जागरूकता सेमीनार

भास्कर न्यूज | अमृतसर बेटी और बेटे को समान दर्जा दिलाने के उद्देश्य से जन कल्याण संगठन और फ्री परिवार परामर्श केंद्र द्वारा ‘भ्रूण हत्या समाज के लिए घातक’ जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार दोनों संस्थाओं की संस्थापक और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. स्वराज ग्रोवर तथा प्रमुख सलाहकार सुरजीत कौर के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ. स्वराज ग्रोवर ने कहा कि बेटियां राष्ट्र की अनमोल विरासत हैं। सुरजीत कौर, गीता नरूला, जसविंदर कौर, परवीन बतरा, गुरिंदर कौर, महेंद्र कौर, कुलवंत कौर, सुखविंदर कौर और बलजीत कौर, परमिंदर कौर ने कहा कि जो क्लिनिक लिंग निर्धारण टेस्ट करते हैं, उनके लाइसेंस रद्द किए जाएं। उनकी क्लिनिक बंद होनी चाहिए। ऐसे डॉक्टरों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। राजेंद्र कौर, गोल्डी कुमारी, दविंदर कौर, सिमर कौर, दलजीत कौर, जगजीत कौर, अनीता, मनु, रूशि कुमारी और आशा कुमारी ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *