जबलपुर में रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग, VIDEO:वेटर से हुए झगड़े का बदला लेने पहुंचा था कस्टमर; संचालक ने काउंटर में छिपकर बचाई जान

जबलपुर के एक रेस्टोरेंट में बदमाश ने मंगलवार शाम को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वह दशहरे के दिन 3 पत्ती बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में पत्नी के साथ खाना खाने गया था। इस दौरान उसका वेटर से झगड़ा हो गया। इसी का बदला लेने वह मंगलवार को पिस्टल लेकर होटल पहुंचा था। यहां उसने काउंटर पर बैठे रेस्टोरेंट संचालक अश्वनी पारिया पर एक के बाद एक चार राउंड फायर कर दिए। संचालक ने जैसे-तैसे काउंटर में छिपकर अपनी जान बचाई। घटनाक्रम में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। फायरिंग की आवाज आते ही रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। यहां खाना खाने पहुंचे कस्टमर भागने लगे। आरोपी भी फायरिंग कर मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है। 5 तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम… दशहरा के दिन हुआ था विवाद
विवाद दशहरा के दिन हुआ था। आरोपी व्यक्ति अपनी गर्भवती महिला के साथ खाना खाने आया था, जिसका वेटर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ग्राहक ने वेटर को गाली-गलौच कर उससे मारपीट भी की। झगड़े के बाद वह चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस आकर वेटर को उनके हवाले करने की मांग करने लगे और धमकी दी कि अगर वेटर नहीं मिला तो वे गोली चला देंगे। उस दिन भी 20-25 लड़कों को लाया था
संचालक अश्वनी पारिया ने यह भी बताया कि दशहरा के दिन झगड़े के बाद वह व्यक्ति लगभग 20-25 लड़कों को लेकर भी आया था। मंगलवार शाम वह स्कूटी से एक अन्य व्यक्ति के साथ आया था। संचालक ने बताया कि वह आरोपी को शक्ल से पहचानते हैं, लेकिन नाम नहीं जानते।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *