दिल्ली में रूबल सरदार के नाम से मशहूर जमनापार का सट्टा किंग अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे दिल्ली ले गई है। आरोप है कि वह सट्टेबाजी और जुआ का रैकेट चलाता है। वह जमनापार के बड़े सट्टा किंग के रूप में जाना जाता है और लंबे समय से सक्रिय था। रूबल के खिलाफ कई लुकआउट सर्कुलर जारी थे और पुलिस उसे खोज रही थी। जानकारी के अनुसार, उसके संबंध कुख्यात गैंगस्टर राशिद केबल वाले के साथ भी बताए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि रूबल सरदार न केवल ऑनलाइन और ऑफलाइन जुआ-सट्टा का नेटवर्क चलाता था, बल्कि संगठित अपराधियों एवं गैंगस्टरों के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने और अवैध आर्थिक गतिविधियों में भी संलिप्त रहता था। आरोपी के खिलाफ जांच जारी फिलहाल सट्टा, जुआ, संगठित अपराध और गैंगस्टर्स से जुड़ी अन्य गतिविधियों में उसकी भूमिका की जांच जारी है। रूबल सरदार पर दिल्ली पुलिस ने मुख्य रूप से सट्टा और जुए का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। वह जमनापार का कुख्यात सट्टा किंग है, जो लंबे समय से सट्टा और जुए के अवैध कारोबार में सक्रिय था। विदेश भागने की फिराक में था आरोपी दिल्ली पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और उसके खिलाफ कई लुकआउट सर्कुलर भी जारी थे। अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य अवैध गतिविधियों की भी जांच कर रही है, जिसमें संगठित अपराध, रंगदारी वसूली और गैंगस्टर गतिविधियां शामिल हैं।