जमशेदपुर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार:जिला बदर अपराधी गुड्डू पांडेय के घर की थी घटना, एक देशी पिस्तौल भी बरामद

जमशेदपुर पुलिस ने 5 अक्टूबर को जिला बदर अपराधी उमेश कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय के घर हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक कुमार चौधरी उर्फ टेका चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम का देशी पिस्तौल भी बरामद किया है। एसएसपी पीयूष पांडे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेका चौधरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में जेल जा चुका है। टेका चौधरी पर एमजीएम थाना कांड संख्या 96/2023, मानगो थाना कांड संख्या 403/2021 और जरमुण्डी थाना (दुमका) कांड संख्या 54/2023 जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग का मकसद उसे डराना-धमकाना और दहशत फैलाना था। गुड्डू पांडेय भी एक अपराधी है और वर्तमान में शहर से बाहर तड़ीपार है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *