जमशेदपुर में अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़:8 घंटे की छापेमारी में 6 पिस्टल और लेथ मशीन जब्त, 2 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

जमशेदपुर पुलिस ने सोनारी तिलोभट्टा इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह फैक्ट्री सोनारी तिलोभट्टा टीओपी से सिर्फ 20 फीट की दूरी पर संचालित हो रही थी। डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहर करीब एक बजे से लेकर देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया। 6 पिस्टल और लेथ मशीन जब्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह पिस्टल, हथियार बनाने के उपकरण और तीन लेथ मशीनें जब्त कीं। इस मामले में लखिंदर सरदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी समीर सरदार मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उड़ीसा और सरायकेला में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी लखिंदर सरदार ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह अवैध कारोबार पिछले एक साल से संचालित हो रहा था। फैक्ट्री मृत अपराधी तिलो सरदार के मकान में चलाई जा रही थी। आरोपी दुकान के सामने बैग बेचने का बहाना करके आने-जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। मुख्य आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास मुख्य आरोपी समीर सरदार का आपराधिक इतिहास पहले से ही लंबा है। वह कई मामलों में जेल जा चुका है और इस समय जमानत पर बाहर है। पुलिस के अनुसार, समीर स्थानीय स्तर पर हथियार तैयार करवाकर उन्हें बिहार के मुंगेर भेजता था। वहां हथियारों की फिनिशिंग के बाद उन्हें बिहार में सप्लाई किया जाता था। इस मामले का सुराग तब लगा जब चार दिन पहले बिहार एसटीएफ ने एक अपराधी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ये हथियार जमशेदपुर के सोनारी तिलोभट्टा स्थित समीर सरदार से खरीदे थे। इसी सूचना के आधार पर जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *