जमशेदपुर के मानगो वर्कर्स कॉलेज परिसर के बाहर गुरुवार को छात्रों के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया है। को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। घटना वर्कर्स कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर हुई। यहां को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने बाहरी युवकों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे युवकों ने दो छात्रों पर हमला कर दिया। उन्होंने लात, घूंसे और बेल्ट से छात्रों की पिटाई की। पुलिस ने घायल छात्रों को थाने ले जाकर की पूछताछ सूचना मिलते ही मानगो थाना की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। एएसआई सुरेंद्र के अनुसार, हमलावर घटनास्थल से फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायल छात्रों को थाने ले जाकर पूछताछ की। हमलावरों की पहचान के लिए कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मारपीट के कारणों और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जांच कर रही है। विशेष रूप से यह पता लगाया जा रहा है कि बाहर से आए किन लोगों ने छात्रों की पिटाई की।